शरद पूर्णिमा पर विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन 

Shribgal

शरद पूर्णिमा पर विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन 

 बाबा श्याम का सफेद गुलाब के फूलों से हुआ आलौकिक शृंगार 

सूरत,वीआईपी रोड़ वेसू स्थित श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन गुरुवार को किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश हाकिम एवं सचिव राजेश दोदराजका ने बताया की इस मौके पर शाम साढ़े चार बजे से संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का वाचन किया गया। विशाल भजन संध्या का आयोजन शाम साढ़े सात बजे से किया गया, जिसमें स्थानीय भजन गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों एवं धमाल की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बाबा श्याम का सफेद गुलाब एवं सेवंती के फूलों से आलौकिक शृंगार किया गया साथ ही शिव परिवार, सालासर दरबार को भी श्रृंगारित किया गया। मध्यरात्रि के पश्चात सभी भक्तों को शरद पूर्णिमा का विशेष खीर प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन के दौरान देर रात्रि तक भक्तों की भीड़ मंदिर प्रांगण में लगी रही।