विश्वकर्मा पूजा महोत्सव मनाया गया
Jainshilp
Surat: बीपेन्द्रु फेब्रिकेटर्स द्वारा विश्वकर्मा पूजा महोत्सव सुएज ट्रिटमेन्ट प्लान्ट, सणिया हेमाद रोड नए रिंगरोड पर हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजक नंदकुमार (नंदलाल) पडित, गौरांग पटेल तथा विपेन्द्र पडित ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 25 साल से वह विश्वकर्मा महोत्सव मनाते आ रहे हैं। उनके यहां काम करने वाले श्रमिकों को तथा कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की चोट न पहुंचे तथा उनका स्वास्थ्य बरकरार एवं निरामय रहे इसलिए भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा हर वर्ष की जाती है। पूजा में भगवान से यही प्रार्थना की जाती है कि उनके यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य बना रहे।