आगरा एक्सप्रेस वे पर बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस टकराने से 18 की मौत
unnav accident

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज सुबह बड़ा सड़क एक्सिडेन्ट हुआ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुई इस दुर्घटना में डबल डेकर बस पीछे से कंटेनर जोर से टकरा गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत होने की जानकारी सूत्रों से मिली है। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार स्लीपर बस बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रही थी। यह घटना उन्नाव के थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के तहत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या-247 पर हुआ। इसमें डबल डेकर बस पीछे से दूध से भरे टैंकर में टक्कर मार दी, जिसमे 18 लोगों की मौत हुई है।