अहमदाबाद के अशोक धम्मदर्षि बुद्ध विहार में महा गुजरात बौद्ध संघ द्वारा भव्य बंधारणीय बुद्ध धम्म दीक्षा समारोह
धम्मदीक्षा
जैनशिल्प समाचार, अहमदाबाद
दिनांक 26वीं नवम्बर, 2022 को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में अशोक धम्मदर्षि बुद्ध विहार, मेम्को, अहमदाबाद में महा गुजरात बौद्ध संघ द्वारा भव्य बंधारणीय बुद्ध धम्म दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षा कार्यक्रम में गुजरात प्रदेश के टोटल 5 विभिन्न जिलाओं में से आने वाले 93 दीक्षार्थियों को बुद्ध धम्म की दीक्षा ग्रहण करवाई गई व मूल धम्म में यानि कि बुद्ध धम्म में घरवापसी करवाई गई साथ ही सांस्कृतिक द्रष्टि से सभी ने बुद्ध धम्म अंगिकार किया। इस कार्यक्रम में महा गुजरात बौद्ध संघ के सह धम्मबंधु सूरज बौद्ध ने दीक्षादायक के तौर पर भूमिका अदा की। सूरज बौद्ध ने सभी को बुद्ध धम्म की दीक्षा दिलवाई और साथ सभी को डॉ. बाबा साहब आंबेडकर की 22 प्रतिज्ञाओं का भी उच्चारण करवाया। इसके बाद महा गुजरात बौद्ध संघ के सह संचालक सिंहल बोधिधर्मन द्वारा सभी दीक्षार्थियों को धम्म दीक्षा संदर्भ के सरकारी बौद्ध होने का प्रमाणपत्र कैसे प्राप्त किया जाए, गुजरात धर्म स्वातंत्र्य कानून 2003 व अधिनियम 2008 अन्तर्गत संपूर्ण जानकारी दी। साथ ही आने वाले समय में महा गुजरात बौद्ध संघ द्वारा आयोजित 2 महत्व के कार्यक्रमों की घोषणा की। जिसमें श्रामनेर, श्रामनेरी, अनागारिक दीक्षा कार्यक्रम 5 दिन तथा महागुजरात बौद्ध संघ अन्तर्गत दीक्षा लेने वाले सभी दीक्षार्थियों को स्नेहमिलन कार्यक्रम 1 दिन का आयोजित किया जाएगा। जिसकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चंद दिनों में शुरू की जाने की जानकारी दी।