महाराष्ट्र के चालीसगांव तहसील बड़ा खेड़गाव में दो माह से स्ट्रीटलाईट बंद, कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं

chalishgav

महाराष्ट्र के चालीसगांव तहसील बड़ा खेड़गाव में दो माह से स्ट्रीटलाईट बंद, कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं

जैनशिल्प समाचार
पत्रकार भरत माळी द्वारा

महाराष्ट्र के चालीसगांव तहसील बड़ा खेड़गाव में 2 महीना से गांव की स्ट्रीट लाइट बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। स्थानिय लोगों का कहना है कि इसकी जिम्मेदारी कोई भी लेने को तैयार नहीं है। जबकि लोग स्ट्रीट लाइट का बिल हर महीने हर साल अपनी भर रहे हैं और गांव का स्ट्रीट लाइट का बिल 90% वसूली होता है। ग्राम पंचायत में गांव के सभी लोगों ने शिकायत की लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच ने उत्तर दिया कि वह बिल नहीं भरेंगे इसका बिल जिला परिषद उनकी तरफ है। कथित जानकारी के मुताबिक पूरा गांव में 2 महीने से अंधेरा छाया हुआ है। गांव वालों को बहुत परेशानी हो रही है अभी हाल में गांव के हमारे एक भाई को अंधेरे में जाते हुए मोहन नागो माळी को सांप ने दंश मार दिया किन्तु उन्हें तत्काल अस्पताल में ले जाने से अनहोनी से बच गया। अगर उन्हें कुछ हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन ले सकता था ऐसे सवाल गांव लोगों में उठ रहे हैं। गांव की कोई भी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं ऐसा गांव लोगों का कहना है। गांव वालों को बहुत परेशानी हो रही हैं गांव की स्ट्रीट लाइट जल्द नहीं करवाई गई तो आने वाले दिनों में आगे की कार्रवाई की जाएंगी।