राजस्थानी महासभा द्वारा आयोजित राजस्थानी स्थापना दिवस समारोह क्या केवल चुनिंदा लोगों का कार्यक्रम?? : हरीशभाई गुर्जर

jainshilp samachar

राजस्थानी महासभा द्वारा आयोजित राजस्थानी स्थापना दिवस समारोह क्या केवल चुनिंदा लोगों का कार्यक्रम?? : हरीशभाई गुर्जर

सूरत
सूरत स्थित गोडादरा में राजस्थानी महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हजारों कि तादाद में सभी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया, जहां राजस्थानी संस्कृति और सभ्यता का अदभूत संगम देखने मिला, लेकिन अन्य कई समाज में नाराजगी देखने मिल रही है। चर्चा है कि यह कार्यक्रम केवल राजनीतिक ताकत दिखाने के लिए किया गया था? देवसेना अध्यक्ष हरीश गुर्जर ने टेलिफोनिक बातचीत में बताया कि हमारे सभी समाज के लोगों के लिए बड़े गर्व की बात है कि सूरत में धंधा रोजगार हो, सामाजिक कार्य हो या राजनीतिक ताकत हो राजस्थानी समाज ने उसमें एक मुकाम हांसिल किया है, पर ईस कार्यक्रम को देखकर ऐसा लगता था कि राजस्थानी समाज के गिने चुने लोगों के सिवा अन्य जातियों के सिवा कोई महत्व नहीं था, दूसरी जातियां सिर्फ भिड़ इकठ्ठा करने के लिए आमंत्रित की गई थी? बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आप लोग इतने बड़े पदों पर हो और आपकी मानसिकता समाज के माथे पर पैर रखकर अन्य समाज को अनदेखा कर क्या साबित करना चाहते हैं? हम चाहते हैं आने वाले समय में सभी समाज को संगठित कर साथ लेकर कार्य करें, आप लोगों हर तरह से मजबूत है, लेकिन समाज इकठ्ठा होता है तो जाजम एक होती है ना कोई बडा ना कोई छोटा लेकिन इस कार्यक्रम केवल राजकीय ताकत दिखाने के लिए किया हो ऐसा अहसास करवाना काफी दुःखदायक बाबत है।