कोसाड के भीमरत्न महाबोधि बुद्ध विहार में महात्मा ज्योतिबा फूले की जन्म जयंति मनाई जाएगी

kosad with jyotiba fule

कोसाड के भीमरत्न महाबोधि बुद्ध विहार में महात्मा ज्योतिबा फूले की जन्म जयंति मनाई जाएगी

जैनशिल्प समाचार, सूरत

कोसाड एच-4 आवास स्थित भिमरत्न महाबोधि बुद्ध विहार के संस्थापक रतन आर. निकुम की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जन्म जयंती मनाई जाएगी। कोसाड एच-4 आवास स्थित भिमरत्न महाबोधि विहार के संस्थापक अध्यक्ष रतन निकुम ने जैनशिल्प समाचार अखबार के संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले जी ने जीवनभर पिछडे वर्गों के लिए कार्य किया और लोगों को शिक्षित बनने के लिए आहवान किया। ऐसे महान ज्योतिबा फूले की जन्म जयंति मनाकर लोगों के मन में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैले इस हेतु के साथ यह जन्म जयंति मनाई जाएगी ऐसा उन्होंने बताया। गौरतलब है कि महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती के साथ साथ ही 14 अप्रैल को महामानव डोक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती भी मनाई जाएगी। जिसके चलते रतन आर. निकुम और उनकी टीम इस नेक कार्य को सफल बनाने के लिए कई दिनों से दिन रात मेहनत कर रही है। रतन आर. निकुम इस कार्य के लिए तन, मन, धन से सबकुछ न्यौछावर करने के लिए तत्पर है।