निलगिरी के शांतिदूत महाबोधि बुद्ध विहार में महात्मा ज्योतिबा फूले की जन्म जयंति मनाई जाएगी

nilgiri with jyotiba fule

निलगिरी के शांतिदूत महाबोधि बुद्ध विहार में महात्मा ज्योतिबा फूले की जन्म जयंति मनाई जाएगी

जैनशिल्प समाचार, सूरत

लिंबायत निलगिरी स्थित शांतीदूत महाबोधी बुद्ध विहार में महात्मा ज्योतिबा फूले की जन्म जयंति मनाई जाएगी। 
लिंबायत निलगिरी स्थित शांतीदूत महाबोधी बुद्ध विहार के संस्थापक अध्यक्ष एवं दर्दी सेवा समिति अध्यक्ष सुभाष पी. झाडे हमेशा सेवाभावि गतिविधि में लिप्त रहते है। 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फूले की जन्म जयंति पर कार्यक्रम आयोजित किया है। इस अवसर पर समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता आए ऐसे शुभ विचार के साथ महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती मनाई जाएगी ऐसा सुभाष पी. झाडे ने जैनशिल्प समाचार अखबार को जानकारी देते हुए बताया। गौरतलब है कि सुभाष झाडे समेत उसकी टीम आने वाले 14 अप्रैल को बाबा साहब आंबेडकर की जन्म जयंति मनाने के लिए भी उत्सुक है। 14 अप्रैल के अवसर के उपलक्ष्य में सुभाष झाडे समेत उनकी टीम इस कार्य में तन, मन, धन से तैयारियां कर रही है।