वेड रोड पर महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती मनाई जाएगी

ved road with jyotiba fule

वेड रोड पर महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती मनाई जाएगी

जैनशिल्प समाचार, सूरत

महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती के अवसर पर वेड रोड पर मनाई जाएगी। वेड रोड स्थित लक्ष्मी नगर सोसायटी में माली समाज युवक मंडल के वर्तमान अध्यक्ष अशोक बागुल ने जानकारी देते हुए कहा कि माली समाज युवक मंडल तथा युवा कमिटी द्वारा 11 अप्रैल को समाज के लिए आदर्श समान महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती रात को संत सावता महाराज मंदिर में मनाई जाएगी। सभी समाज बन्धुओं कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए अनुरोध किया गया है।