गुजरात में दिखी राजस्थान की झांकी, जय जय राजस्थान से गूंजा मरुधर मैदान

255-0055-001-01

गुजरात में दिखी राजस्थान की झांकी, जय जय राजस्थान से गूंजा मरुधर मैदान

जैनशिल्प समाचार, सूरत - कर्मभूमि सूरत के परवत पाटिया- गोडादरा विस्तार में रविवार को जन्मभूमि राजस्थान की झांकी देखने मिली। राजस्थान महासभा द्वारा राजस्थान दिवस के मौके पर गोड़ादरा स्थित मरुधर मैदान में शाम छः बजे से आयोजित "म्हारो मान राजस्थान" कार्यक्रम में मिनी राजस्थान का अहसास हुआ। पूरा मरुधर मैदान राजस्थान की वीरगाथा एवं जय जय राजस्थान से गूंजा। इस मौके पर पुरे मरुधर मैदान को राजस्थान की थीम पर सजाया गया एवं मुख्य द्वार एवं महल की तरह 3D रूप दिया गया। कार्यक्रम में राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोक गायक प्रकाश माली एवं आशा वैष्णव द्वारा अपनी कला की प्रस्तुति दी। इस दौरान "धरती धोरा री..", मायड़ थारो वो पूत कठ, राणा प्रताप कठ सहित अनेकों शौर्य गीतों की प्रस्तुति हुई। उपस्थित सभी लोगों ने राजस्थान की शौर्य गाथा सुनी एवं अपनी पुरातन संस्कृति को जीवंत देखा। आयोजन में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए राजस्थान की संस्कृति का जीवंत चित्रण किया। आयोजन में आये सभी के लिए सभा द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी। दौरान गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल उपस्थित थे। राजस्थान महासभा द्वारा उनका भव्य स्वागत राजस्थान के परम्परागत नृत्य के साथ किया गया। सी आर पाटिल ने राजस्थानी समाज की विशेषता एवं उपलब्धियों के बारे में प्रशंसा की एवं उनके योगदान के बारे में बताया। सभा के सदस्यों द्वारा उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर राजस्थान महासभा के सांवरप्रसाद बुधिया, संजय सरावगी, कैलाश हाकीम, दिनेश राजपूरोहित, प्रमोद पोद्दार, कुँज पंसारी, विक्रम सिंह शेखावत, राहुल अग्रवाल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित।
"म्हारो मान राजस्थान" में लोग परम्परागत राजस्थानी वेशभूषा में आये। महिलाएं चुनरी, पीला आदि की साड़ी में तो पुरुष कुर्ता-पायजामा, धोती एवं साफा या पगड़ी पहन कर आये। आयोजन में राजस्थानियों की सभी छतीस कौम के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे। अनेकों संस्थाएं आयोजन में एक साथ एक ड्रेस में डीजे एवं बेंड बाजा के साथ पधारें।
महिलाएं भी रही आगे - आयोजन में महिलाये भी काफी संख्या में उपस्थित रही। अनेकों महिला संघटनों एवं सोसायटियों से महिलाएं राजस्थान के परम्परागत गीत गाती हुई मरुधर मैदान पहुंची।
हज़ारों कार्यकर्ताओं ने संभाली व्यवस्थाएं - आयोजन के दौरान अनेकों संस्थाओं एवं हज़ारों कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक व्यवस्था, ट्रैफिक, प्रसाद, जल-पान, अतिथि, पार्किंग सहित अनेकों व्यवस्थाएं संभाली। सभी कार्यकर्ताओं ने बिना थके सभी व्यवस्थाओं का सफल संचालन किया।