अखिल भारतीय माली महासंघ के 23वें वर्धापन दिन के शुभ अवसर पर सिलवासा स्थित कला केंद्र में माली समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं चिंतन शिविर
Chintan shivir
Surat - अखिल भारतीय माली महासंघ के 23वें वर्धापन दिन के शुभ अवसर पर सिलवासा स्थित कला केंद्र में माली समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि अखिल भारतीय माली महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विलासराव पाटिल जी, मानद अध्यक्ष एडवोकेट संभाजी पगारे जी, गुजरात राज्य के अध्यक्ष शामराव फुले जी, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं सूरत नगर पालिका के नगरसेवक सुधाकर चौधरी जी, विभागीय अध्यक्ष वासुदेव देवरे जी, प्रदेश सचिव शांतिलाल महाजन गुरुजी जी, कैलाश बोरसे जी की उपस्थित रहे और अतिथि विशेष में सिलवासा नगर पालिका की अध्यक्ष रजनी शेट्टी जी भी उपस्थित रही और उन्होंने अपना मनोगत भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर सिलवासा के अग्रणी समाजसेवी एव भाजपा यूवा नेता सुनील महाजन जी को अखिल भारतीय माली महासंघ के दादरा नगर हवेली दमन & दीव संघ प्रदेश के अध्यक्ष घोषित किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष शांताराम भदाने, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण विट्ठल माली, महासचिव रविंद्र खरे जी, सचिव गंगाधर अहीरराव , सचिव इंदास निझरे,कोषाध्यक्ष गोपाल टाकरखेडे जी, उपकोषाध्यक्ष प्रकाश निझरे जी, को नियुक्त किया गया।
सिलवासा शहर कमेटी में अध्यक्ष के रूप में वासुदेव माली की नियुक्ति की गई। उपाध्यक्ष श्रीराम गवले जी, सचिव प्रवीण दगा सोनवने को घोषित किया गया
अखिल भारतीय माली महासंघ के युवा मोर्चा के रूप में संघ प्रदेश के अध्यक्ष राकेश खैरनार को नियुक्त किया गया, उपाध्यक्ष दीपक माली, महासचिव गोकुल माली, सहसचिव रोहिदास जाधव, सदस्य ज्ञानेश्वर माली, मनोज देवर, रेवनाथ माली, सागर माली, गोपाल माली को घोषित किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के बच्चों के शिक्षण क्षेत्र के उद्धार के बारे में, महिलाओं को सशक्त करण के विषय में और समाज को आर्थिक एवं सामाजिक, राजनीतिक तरीके से मजबूत करने के विषय में चर्चा हुई। साथ में महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के विचारों को हर समाज के घर तक पहुंचाना और उस पर अमल करने के बारे में भी चर्चा हुई।
सिलवासा स्थित इस कार्यक्रम के आयोजन सिलवासा माली समाज के अध्यक्ष सुनील महाजन जी के अध्यक्षता में हुआ इसमें विशेष सहयोग मुख्य सलाहकार शांताराम भदाने, रविंद्र खरे,नारायण महाजन उपाध्यक्ष प्रवीण सोनवने, सचिन वासुदेव माली, कोषाध्यक्ष गोपाल टाकरखेडे, माझी समाज अध्यक्ष सिलवासा प्रकाश नीजारे, प्रवीण माली, इंदास निझरे, मुरली महाजन और सिलवासा माली समाज के सभी कार्यकर्ता युवा टीम का बहुत बड़ा सहयोग रहा।