गौ माता की सेवा जहां निसदिन होती है ऐसा आश्रम
jainshilp samachar
जैनशिल्प समाचार - सूरत
गौ माता की निसदिन सेवा होती है ऐसे आश्रम काफी कम देखने को मिलते हैं क्योंकि गौ-माता की सेवा के नाम पर कई लोग अपने-अपने घर पैसों से भरने का काम करते हैं किन्तु कोई वीर भक्त ही निःस्वार्थ सेवा करते हैं ऐसे ही अमरोली पाला पर आने वाला गुलाबगीरी बापू का आश्रम है। कई सालों से गुलाबगीरी बापू सेवा में मस्त है और अपने में भी मस्त रहते हैं। जैनशिल्प समाचार चैनल के प्रतिनिधि ने उनकी मुलाकात की तो पता चला कि उन्हें दुनियादारी की कुछ पड़ी नहीं है, वह तो केवल अपने में मस्त रहते हैं।
गुलाबगीरी बापू के आश्रम की मुलाकात की उस वक्त देखने मिला की गौ-माता ग्रास चबाते हुए खुशहाल नजर आती थी। मानों गुलाबगीरी बापू को आशीर्वाद दे रही हो ऐसा प्रतित होता था। पूज्य गुलाबगीरी बापू को अगर आप देखोंगे तो पता चलेगा वह केवल एक ही वस्त्र धारण करते हैं। उन्हें दिखावा करने की आदत नहीं है, वह केवल अपने में मस्त रहते हैं, वह कहते हैं की मैं शिकायत किसे करुं जहां देखुं वहीं मुझे परमात्मा दिखाई दे रहा है। ऐसा परम सुखमय जीवन व्यतित करने वाले पूज्य गुलाबगीरी बापू की जितनी प्रशंसा करें उतनी कम है। भक्तजनों को बिनती है कि आने वाले दिनों में नवचंडी पाठ का भी यहां आयोजन होने वाला है तो इसमें सहभागी होने के लिए भक्तजनों को सादर आमंत्रण दिया जाता है।