समाज को संगठित व जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं हरीश गुर्जर

samaj ko sangathit lakshya - harish gurjar

समाज को संगठित व जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं हरीश गुर्जर

जैनशिल्प समाचार, सूरत
हरीशभाई गुर्जर को कौन नहीं जानता? हर हंमेश सामाजिक कार्यों में अपना अधिक से अधिक समय बिताने वाले हरीशभाई गुर्जर की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उसका व्यक्तित्व ही समाज को संगठित और जागरूक करने में निरंतर लगा रहता है। उनके पास आने वाला कोई भी इन्सान खाली हाथ नहीं लौटता। 3 जनवरी, 2024 को उनका जन्म दिन था। इस अवसर पर उन्होंने कोई ग़लत खर्च नहीं किया बल्कि छोटे छोटे बच्चों को शिक्षा खेलकूद में जागरूकता लाने और बच्चों को उपहार स्वरूप गिफ्ट देने का प्रबंध किया। आज हम सोशियल मीडिया पर देखते हैं कि लोग अपने जन्मदिन पर हजारों रुपए खर्च करने में पीछे नहीं हटते और ऐसे फिजूल खर्च कर के अपना जन्मदिन मनाते हैं। 
हरीश भाई गुर्जर ऐसे लोगों के लिए एक उदाहरणरूप है। हरीशभाई गुर्जर के जन्म दिन पर लाफ्टर गुरु, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स श्रीमान कमलेशभाई मसालावाले ने रूबरू आकर जन्मदिन पर बधाई दी और सर्व समाज के लोगों ने हरीशभाई गुर्जर के इस कदम कि खुब तारीफ की। समाज के अग्रणी उग्माराम गुर्जर, छोटाराम गुर्जर, दिनेश चावला, द्वारकादास रुडानी, कोमल बोरड, कालु प्रजापति, सुरेश किर, मुकेश गायरी ने साल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।