महाराष्ट्र के चालीसगांव तहसील खेडगांव के किशोर भीकन चौधरी को जन्मदिन की शुभेच्छा
subheccha-3-2-25

(संवाददाता, भरत माली द्वारा)
खेडगांव ः महाराष्ट्र के चालीसगांव तहसील के खेडगांव निवासी किशोर भीकन चौधरी का आज रोज 2 फरवरी, 2025, रविवार को जन्म दिन होने से उन्हें हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही है। किशोर भीकन चौधरी भूसावल डिविजन मनमाड पोस्टिंग की क्राईम ब्रान्च में ए.एस.आई. के पद पर कार्यरत है। भूसावल क्षेत्र समेत अगल-बगल के गांवों में उनकी नौकरी के प्रति निष्ठावान कार्य से लोगों के हृदय में स्थान बनाया है। किशोर भीकन चौधरी की 15 साल की नौकरी के दौरान 9 साल नागपुर में कार्यरत थे जबकि मुंबई में 3 साल तक नौकरी करने के बाद हाल में मनमाड में 3 साल से ए.एस.आई. के पद पर कार्यरत है। भीकन रामदास चौधरी के सुपुत्र किशोर चौधरी को जैनशिल्प समाचार की टीम समेत पत्रकार भरत माली ने शुभेच्छा दी है।