तापी नदी पाला पर शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर श्री नवचंडी महायज्ञ और श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

तापी नदी पाला पर शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर श्री नवचंडी महायज्ञ और श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

जैनशिल्प समाचार - सूरत

शारदीय नवरात्री पर्व के अवसर पर श्री गुरुदत्तात्रेय आश्रम तापी नदी पाला अमरोली छापराभाठा पर श्री नवचंडी महायज्ञ और श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। गुरु दत्तात्रेय आश्रम के महंत श्री गुलाबगीरी बापु ने बताया कि यह धार्मिक कार्यक्रम 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक रखा गया है, नित्य दिन सुबह 7 से 11 बजे तक यज्ञ और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक चित्रकूटधाम के कथाकार श्री विष्णुदत्त महाराज कथा का रसपान करवाएंगे, यह संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजक प्रयागराज के परमहंस श्री भगवानदास त्यागीजी महाराज ने अधिक बताया कि शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर गुरुदत्तात्रेय आश्रम जो पवित्र तापी नदी के तट पर आया है इसलिए इस आश्रम में गौमाता के लिए गौशाला में गौ की सेवा की जाती है। धर्मप्रेमी जनता को कथायज्ञ का लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।