भारतीय बौद्ध समाज विकास परिषद डॉ. आंबेडकरी बौद्ध समाज द्वारा भीमा कोरेगांव 205वां शौर्य दिवस मनाया गया
boddha samaj
जैनशिल्प समाचार, सूरत
भारतीय बौद्ध समाज विकास परिषद डॉ. आंबेडकरी बौद्ध समाज द्वारा भीमा कोरेगांव 205वां शौर्य दिवस मनाया गया। साथ ही पंत प्रधान नरेन्द्र मोदी की स्वर्गवासी माता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। करुणा शांति बुद्ध विहार कोसाड में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बौद्ध समाज विकास परिषद उत्राण शाखा के अध्यक्ष योगेन्द्र भारती की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर बौद्ध समाज अग्रणी एवं युवा नेता दिलीप के. शिरसाठ बौद्ध समाज अग्रणी रामदास जगदेव, संजय पवार, उद्धव बागले, शरद सामुद्रे, नाना बी. वाघ, इन्दासराव, गौतम सुरवाडे, रिन्कु जोशी, दिनेश गौतम, राधेश्याम गौतम, विनु बाबरीया, गौतम सुरवाडे, अंबालाल सोनवणे ने पुष्पांजलि अर्पण कर मीणबत्ती प्रज्वलित कर विनम्र अभिवादन किया। इस अवसर पर समता महिला मंडल की महिला उपाषिकाएं भी भारी संख्या में उपस्थित रही। शौर्य दिन अभिवादन कार्यक्रम के दौरान बौद्ध समाज अग्रणी एवं पूर्व सरपंच काशीनाथ सिरसाठ ने बताया कि डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर कहते थे कि जो समाज इतिहास जानता नहीं है इस समाज ने एक इतिहास रचते हुए एकजुट होकर भीमा कोरेगाव में जो इतिहास रचा था जिससे सभी समाज के युवाओं को भीमा कोरेगाव का इतिहास जानना जरूरी है।
- दिलीप शिरसाठ के जन्म दिन पर शाल ओढाकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के दौरान अभिवादन कार्यक्रम के पश्चात भारतीय बौद्ध विकास परिषद के संस्थापक अध्यक्ष एवं बौद्ध समाज युवा नेता दिलीप शिरसाठ का जन्म दिन होने से उपस्थित जन समुदाय ने उनके सम्मान के लिए उनका सम्मान करते हुए उन्हें समता महिला मंडल, समता नव युवक मंडल द्वारा शाल ओढाकर पुष्पगुच्छ देकर, ब्लू स्केप पहनाकर उन्हें सम्मानित कर जन्म दिन की ओर लंबे आयु की कामना की।