किमती सोफे पर पोज देने पर सोनम हुई ट्रोल
सोनम
सोनम कपूर ने एक फोटो सोशियल मीडिया शेयर की है, इस फोटो के कारण उन्हें ट्रोल होना पड़ा। दरअसल सोनम ने आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया मैगजीन के सितंबर एडिशन के लिए यह पोज दिया था। इसके लिए उन्होंने लंदन में अपने घर की एक झलक भी दिखाई। इस फोटो में सोनम जिस सोफे पर पोज दे रही हैं उसकी कीमत 18 लाख रुपये है।