केशियर रवि चौधरी ने क्या पी.आई. को भी अंधेरे में रखा है?

jainshilpsamachar

केशियर रवि चौधरी ने क्या पी.आई. को भी अंधेरे में रखा है?

जैनशिल्प समाचार, सूरत,  हितेश के. मारू
कतारगांव क्षेत्र में कई क्षेत्रों में शराब के अड्डों में बढोतरी हो रही है। शराब माफिया और पुलिस की सांठगांठ में यह काला कारोबार दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या इसकी जानकारी कतारगांव पुलिस थाने के पी.आई. को भी नहीं है। अगर है तो वह कतारगांव क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब माफियाओं के अड्डों पर छापामारी कर बंद क्यों नहीं करवा रहे। कथित जानकारी के मुताबिक कतारगांव क्षेत्र में 5 लाख से अधिक सेक्शन पुलिस को दिया जा रहा है और ऐसे में बुटलेगरों का कहना है कि उनका काला कारोबार कोई भी पुलिस बंद नहीं करवा सकता। क्योंकि उनका सेक्शन उपर तक पहुंच रहा है। अगर कोई बंद करवाना चाहे तो भी वह बंद नहीं करवा सकता। तो क्या कतारगांव पुलिस थाने के पी.आई. इस पर कार्रवाई करेंगे या नहीं? 
कतारगांव की गोटालावाडी क्षेत्र में  लोग नीकलने में भी शर्म अनुभव कर रहे हैं
कतारगांव विस्तार में गोटालावाडी विस्तार में गली-गली में शराब बिक्री हो रही है इस वजह से लोगों को निकलना भी मुश्किल हो गया है, वह निकलने में शर्म अनुभव कर रहे हैं। पुलिस को इस संदर्भ में कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन कतारगांव पुलिस थाने के केशियर रवि चौधरी की हप्ताखोरी की वजह से शराब माफियाएं बेखौफ शराब बिक्री कर रहे हैं। क्या कतारगांव पुलिस थाने के थानाधिकारी इस पर कार्रवाई करेंगे या विजिलन्स रेड का इन्तजार करेंगे? ऐसे सवाल उठ रहे हैं।