वेडरोड पर धुम मचा रहीं हैं मोहब्बत नानखटाई 

jainshilp samachar

वेडरोड पर धुम मचा रहीं हैं मोहब्बत नानखटाई 

जैनशिल्प समाचार
सूरत
शहर में दीपावली की खरीदारी शुरू हो गयीं हैं!कपडों से लेकर नयी नयी चीजें खरीदकर लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं!वहीं इधर वेडरोड स्थित वाडीनाथ चौक सरदार अस्पताल के सामने मोहब्बत खपे नानखटाई एवं नमकीन की खरीदारी करनें के लिए लोगों की कतारें लगने लगीं हैं! नीन्गाडा गांव के निवासी साकीर मेमन द्वारा लोगों को शुद्ध और आरोग्य दायक नानखटाई एवं नमकीन की विभिन्न वेरायटी बेचने के लिए रखी गई है!साकीर मेमन के साथ सूरत के समाज सेवी  युवा तथा कोष्टी समाज के अग्रणी कीशोर कोष्टी द्वारा रखी गई इस विभिन्न प्रकार की नानखटाई एवं नमकीन की खरीदारी करनें के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो रहीं हैं कयोंकि अच्छी क्वालिटी और किफायत दामों में नानखटाई एवं नमकीन का यह सूरत का एक मात्र स्टाल हैं।