साध्वी अमितगुणा श्रीजी का कुशल वाटिका में हुआ भव्य प्रवेश
jainshilp samachar
बाडमेर । राष्टीय राजमार्ग-68 बाडमेर अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका प्रागण में भगवान मुनिसुव्रत स्वामी जिन मन्दिर, दादावाड़ी, नवग्रह मन्दिर, देवी-देव मन्दिर, एवं गुरू मन्दिर की नववीं वर्षगाठ कल 03 फरवरी गुरूवार को मनायी जायेगी। कुशल वाटिका ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़ व कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि परम पूज्या डॉ. विद्युतप्रभा श्रीजी महाराजा साहिब की प्रेरणा से प्रवर्तिनी प्रमोद श्रीजी म.सा. की स्मृति में बनी कुशल वाटिका के नौ मन्दिरो की नवमीं वर्षगांठ परम पूज्य खरतगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती महतरा पदविभूषिता परम पूज्या चम्पाश्रीजी म.सा. की सुशिष्या गच्छ गणिनी सूर्यप्रभा श्रीजी म.सा. की विदुषी शिष्या परम पूज्या अमितगुणा श्रीजी म.सा. व साध्वी श्रेयनंदिता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में प्रथम दिन आज मंगलवार को प्रातः 9ः00 बजे अठारह अभिषेक का कार्यक्रम होगा एवम कल गुरूवार को प्रातः 7ः00 बजे सतरह भेदी पूजा, प्रातः ब्रह्म मुहुर्त में 8.00 बजे शिखर पर लाभार्थी परिवारो द्वारा मन्त्रोचार के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा व सहमंत्री एडवोकेट गौतमचन्द बोथरा ने बताया कि नवमीं वर्षगांठ में निश्रा प्रदान करने के लिए साध्वी अमितगुणा श्रीजी म.सा. व साध्वी श्रेयनंदिता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा का मंगलवार को कुशल वाटिका में भव्य सामैया व ढोल ढमाके साथ के साथ मंगल प्रवेश हुआ। साध्वी अमितगुणा श्रीजी म.सा. चौहटन से विहार करते हुए बुधवार को रूपसिंह राठौड़ के फार्म हाउस से विहार कर प्रातः 08.00 बजे कुशल वाटिका पहुंचे जहां पर कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल द्वारा अगुवाई करते की गई और महिला परिषद द्वारा कलश लेकर मुख्य द्वारा पर पहुंची जहां गुरूवर्याश्री का गहुंली बनाकर सामैया करवाकर स्वागत किया गया। मंगल प्रवेश के दौरान कुशल वाटिका उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, सहमंत्री एडवोकेट गौतमचन्द बोथरा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा, ट्रस्टी चम्पालाल छाजेड़, चम्पालाल जैन, केयुप अध्यक्ष प्रकाश पारख, अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद केयुप, अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परिषद केएमपी व जिनशासन विहार सेवा ग्रुप सहित कई शहरवासी उपस्थित थे। नवमीं वर्षगांठ के उपलक्ष में जिन मन्दिरो को रंगीन रोशनी व फूलो द्वारा सजाया जायेगा। वर्षगांठ कार्यक्रम में आस-पास के क्षेत्रो सहित भारतभर से गुरूभक्त शिरकत करेगें। वर्षगांठ को लेकर मन्दिरों व परिसर को भव्य लाईटिंग से सजाया जा गया है। इस वर्षगांठ को लेकर तैयारिया अन्तिम चरण पर जोर-शोर से चल रही है।