चैम्बर ओफ कोमर्स द्वारा आयोजित दिसम्बर में बीटुसी स्पार्कल ईन्टरनेशनल जेम्स एन्ड ज्वेलरी एक्जिबिशन-2024
b2c sparkal international jwellery

जैनशिल्प समाचार, सूरत
धी सधर्न गुजरात चैम्बर ओफ कोमर्स एन्ड इन्डस्ट्री द्वारा आगामी दिनांक 20, 21 और 22 दिसम्बर, 2024 के दौरान सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक पंडित दिनदयाल उपाध्याय इन्डोर स्टैडियम, अठवालाईन्स में स्पार्कल ईन्टरनेशनल जेम्स एन्ड ज्वेलरी एक्जिबिशन-2024 का आयोजन किया गया है। चैम्बर ओफ कोमर्स के अध्यक्ष विजय मेवावाला ने बताया कि चैम्बर द्वारा गत साल की तरह इस साल भी बीटुसी स्पार्कल एक्जिबिशन आयोजित किया गया है, जिसमें देशभर के 30 से अधिक ज्वेलर्स द्वारा तैयार की गई विभिन्न अलंकारिक डिजाईनर ज्वेलरी प्रदर्शन की जाएंगी। सूरत की ज्वेलरी की क्या विशेषता है इसकी जानकारी स्पार्कल के आयोजन से समग्र विश्व को पता चलेगी। उन्होंने बताया कि बीटुसी एक्जिबिशन आयोजित करने का प्रमुख ध्येय यह है कि स्पार्कल प्रदर्शन में कस्टमर को एन्ड टु एन्ड प्रोडक्ट देखने मिलती है। स्पार्कल यह ज्वेलरी ब्रान्ड को प्रमोट व अपडेट करने के लिए प्रेरणास्त्रोत है। चैम्बर ओफ कोमर्स द्वारा स्पार्कल के इस प्लेटफार्म से ज्वेलरी के एक आयाम तक ले जाने का प्रयास किया गया है। इस प्रदर्शन में बिन निवासी भारतीयों के लिए लग्नसरा के लिए खास कलेक्शन देखने मिलेगा। महिलाओं के लिए वेडिंग में ज्वेलरी लुक सबसे अधिक महत्व रखता है। वेडिंग में आउट फीट के साथ ज्वेलरी सिलेक्शन के लिए महिलाए काफी रिसर्च करती है, जिससे महिलाओं का यह रिसर्च स्पार्कल प्रदर्शन में एक ही स्थान पर पूर्ण हो जाएंगा क्योंकि ज्वेलर्स द्वारा ब्रान्डेड ब्राईडल वेडिंग कलेक्शन का यहां पर प्रदर्शन किया जाएगा। चैम्बर अध्यक्ष ने अधिक बताया कि लग्नसरा शुरू है ऐसे में लोग तथा बिन नवासी गुजरातियों व बिन निवासी भारतियों एक ही स्थान पर ज्वेलरी खरीद कर सकें इसके लिए चैम्बर द्वारा ज्वेलर्स को यह प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया है। साथ ही जिसके यहां शादी का प्रसंग हो वह ज्वेलरी कहां से खरीद की जाए इसकी दुविधा में होते हैं। साथ ही ज्वेलरी में कौन सा ट्रेन्ड चल रहा है? इसकी जानकारी भी नहीं होती है, जिससे स्पार्कल प्रदर्शन में समग्र देशभर की अलग-अलग डिजाईन की ज्वेलरी का प्रदर्शन किया जाता है, जिससे लोग एक ही स्थान से सभी प्रकार की ज्वेलरी पसंद कर सके व खरीद कर सके। गत साल सूरत शहर के 600 से अधिक युगलो तथा उनके परिजनों ने स्पार्कल का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया गया था, इस साल भी शादी के बंधन में बंधने वाले युगलों को आमंत्रित किया जाएंगा, जिससे एक ही स्थान पर सभी प्रकार की ज्वेलरी कलेक्शन कर सकेंगे। इस प्रदर्शन में लग्नसरा को ध्यान में रखते हुए सूरत ज्वेलर्स द्वारा नेकलेसिस डेवलप किया गया है। जिसमें टेकिकल वेरीयस के साथ अलग-अलग डिजाईन कोन्सेप्ट डेवलप किया है। वेडिंग के लिए खास नई रेन्ज डेवलप की गई है और उसमें क्लासिक लुक के साथ साथ फ्युजन लुक भी देखने मिलेगा। लग्नसरा में लोगों की डिमान्ड के मुताबिक डेवलप किए गए नेकलेसिस प्रदर्शन में देखने मिलेगा। साथ ही गोल्ड में पोल्की-हेरिटेज ज्वेलरी और डायमंड में एम्राल्ड-पर्ल का फ्युजन ब्राईडल ज्वेलरी को अधिक पसंद किया जाता है। यह सभी ज्वेलरी का प्रदर्शन स्पार्कल एक्जिबिशन में किया गया है। पोल्की-हेरिटेज ज्वेलरी लोन्ग लास्टिंग होने से महिलाओं उसकी खरीद अधिक करती है। इस प्रदर्शन में ग्राहकों के लिए विशिष्ट प्रकार की अलग-अलग ज्वेलरी देखने मिलेगी।