निरंतर बारिश के चलते मीठी खाडी क्षेत्र समेत हाईवे पर भी भर गया पानी, लोग बेहाल

surat s rain-23-7-2024

निरंतर बारिश के चलते मीठी खाडी क्षेत्र समेत हाईवे पर भी भर गया पानी, लोग बेहाल

जैनशिल्प समाचार, सूरत
सूरत शहर में भारी बारिश के चलते जनजीवन बेहाल हो गया है। बारिश से खाडियों का जलस्तर बढने से आस पास के सभी विस्तार पानी जमा हो गया है। सीमाडा खाडी ओवरफ्लो होने से किनारे क्षेत्रों में पानी भर गया है। पूणा विस्तार में नाजुक स्थिति पैदा हुई है। साथ ही मीठी खाडी क्षेत्र में भी पानी भर जाने से लोग परेशान हो गए है। आज सुबह से ही बारिश जारी है। वाहनचालकों को काफी परेशानी उठानी पड रही है। भारी बारिश के चलते 9 तहसीलों के 32 मार्ग बंद कर दिए है। बारडोली में 18, मांगरोल में 4, पलसाणा और मांडवी में 3, चौर्यासी व कामरेज में 1 रोड बंद किया गया है। सूरत के सारोली क्षेत्र में पानी घूस जाने से पुलिस थाना का संपर्क टूट गया है। पूणा कुंभारीया की प्राथमिक सरकारी स्कूल में पानी घूसने से छात्रों को छुट्टी दे दी गई है। दो दिन से शैक्षिक कार्य बंद रखा गया है। डीईओ ने आज भारी बारिश के चलते बच्चों को जल्दी घर रवाना करने का आदेश दिया है। सीमाडा की खाडी में अधिक बारिश का पानी भर जाने से परेशानी बढ गई है। सीमाडा खाडी ओवरफ्लो होने से सारोली से लेकर पूणा तक सभी मार्गों पर पानी भर गया है। व्रज चौक के पास कमर तक पानी भर गया है। सरथाना पुलिस थाना से सरथाना जकातनाका तक पानी भर जाने से वाहनचालकों को काफी परेशानी झेलनी पड रही है। पर्वत पाटीया की लीलीया स्कूल में पानी भर जाने से बच्चों को छुट्टी दे दी है। भर गए पानी के कारण तालाब जैसी स्थिति देखने मिल रही है। मीठीखाडी भेदवाड खाडी में भयजनक स्थिति घोषित की है। भारी बारिश के कारण आस पडौश के क्षेत्र के घरों में पानी घूस गया है। 24 घण्टों की बारिश की घोषणा के कारण म्युनिसिपालिटी का फ्लड विभाग को काफी मशक्कत करनी पड रही है। उनका मोनिटरिंग निरंतर जारी है। नेशनल हाईवे 48 पर पानी भर जाने से वाहनचालकों को पानी से गुजरना पड रहा है। कई वाहन बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। दो से तीन किलोमीटर पर ट्राफिकजाम की समस्या भी पैदा हुई है।