श्री देवनारायण मंदिर, अमरोली तापी पाला से शुरू कर उंभेल देवनारायण मंदिर कडोदरा तक स्व. किरोड़ी सिंह बैंसला जी कि प्रथम पुण्यतिथि पर पैदल यात्रा
no smoking paidalyatra
जैनशिल्प समाचार, सूरत
स्व. किरोड़ी सिंह बैंसला जी कि प्रथम पुण्यतिथि पर 31 मार्च, 2023 को गुर्जर देवसेना गुजरात प्रदेश द्वारा पैदलयात्रा का आयोजित की गई।
इस पैदलयात्रा का मकसद नशामुक्त समाज, शिक्षा खेलकूद में जागरूकता, जन्मदिन और मृत्युभोज पर होने वाले व्यर्थ खर्च बंद करने और नदी, तालाब और समुद्र में किसी भी प्रकार कि सामग्री नहीं डालने का है। इसके आधार पर ऐसे बैनर तले एक पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। यह पैदलयात्रा श्री देवनारायण मंदिर अमरोली तापी पाला पर से शुरू कर उंभेल देवनारायण मंदिर कडोदरा तक रखी गई थी, जिसमें मोतीलाल गुर्जर, इंद्रजीत गुर्जर, छोटुराम गुर्जर, लुंबाराम गुर्जर, ओमजी गुर्जर, विराट गुर्जर, दिलीप गुर्जर, छगन गुर्जर, बाबु गुर्जर, धर्माराम गुर्जर, नारायण गुर्जर, दिनेशभाई चावला, मुकेश भाइ रबारी, द्वारकादास रुडाणी लवेश गुर्जर ने सच्चे मन से पैदल यात्रा में हिस्सा लेकर स्व. किरोड़ी सिंह बैंसला को श्रद्धांजलि दी।
हरीशभाई गुर्जर ने बताया कि हमारे साथ कौन है इससे ज्यादा हम समाज के लिए क्या कर सकते हैं यह जरूरी है, हमने एक दिन समाज को समर्पित किया, आज सामाजिक कार्यक्रम में बीड़ी, सिगारेट, तंबाकू, अमल पीना एक आम बात हो गई है जिसे बन्द करना होगा, गांवों में पहले शिक्षा खेलकूद में बच्चों में जागरूकता थी आज उसके लिए बहुत कम बच्चे आगे आ रहें हैं, और हम कइ बार देखते हैं कि जन्मदिन और मृत्युभोज पर ग़लत तरीके से खर्च किया जाता है और कई मध्यमवर्गीय परिवार कर्ज में डूब जाते है जो ग़लत खर्च बंद कर उस ख़र्च को अपने अपने गांवों के निर्माण में लगाना चाहिए, दुसरी ओर हमारी जो कुदरती विरासत है नदी, तालाब, समंदर बावड़ी, नहर या अन्य विरासत है वहां किसी भी प्रकार कि गंदगी नहीं फैंकनी चाहिए उन्होंने बताया समाज को संगठित और जागरूक करना हमारा उद्देश्य
है।