ड्रीम हेरिटेज ने भव्य आयोजनों के साथ धूम धाम से मनाया राम लला की प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव

dream heritage

वेसू स्थित ड्रीम हेरिटेज परिवार की ओर से सूरत में उत्साह और उल्लास के साथ रामलला का प्राण - प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष में 110 परिवार ने हिस्सा लिया । 
सर्व प्रथम सुबह 6 बजे पद यात्रा निकाली गई,ड्रीम हेरिटेज सदस्यों द्वारा राम लला का भव्य संगीतमय स्वागत किया गया। तत्पश्चात राम लला की मूर्ति की स्थापना पूजा-अर्चना द्वारा की गई। बंगलौर वैदिक संस्थान के द्वारा प्रशिक्षित पंडितों ने १००८ आहुति द्वारा राम तारक हवन संपन्न किया । जिसमे पूरे देश और दुनिया में शांति और सौहार्द की कामना की । शाम 6 बजे ड्रीम परिवार के बच्चों तथा बड़े बुजुर्गो ने सांस्कृति कार्यक्रम सम्पूर्ण रामायण झलक पर सुंदर नृत्य नाटिका पर बहुत शानदार प्रदर्शन किया।सभी ने बहुत हर्षो उल्लास के साथ बढ़चढ़ कर भाग लिया । प्रागण में चम चमाते दीवो से रोशनी के बीच राम लला की महा आरती की गई। अभूतपूर्व सजावट , वैदिक पद्दति द्वारा और भक्ति से ओतप्रोत यह कार्यक्रम अपने आप में एक सूरत शहर में मिसाल बना ।